देश में आज से पूरी क्षमता के साथ खुल रहे हैं सिनेमाघर, SOP जारी

By: Pinki Mon, 01 Feb 2021 09:31:20

देश में आज से पूरी क्षमता के साथ खुल रहे हैं सिनेमाघर, SOP जारी

कोविड-19 (Covid-19) प्रोटोकॉल के साथ सिनेमाघरों को 100% क्षमता के साथ 1 फरवरी यानि आज से दर्शकों के लिए खोला जा रहा है। यह जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने रविवार को दी है। इस दौरान उन्होंने थियेटर्स के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स भी रिलीज की है।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा, 'यह अच्छी खबर है। फरवरी में लोग थियेटर्स में फिल्मों का मजा ले सकेंगे क्योंकि हम पूरी क्षमता के साथ सिनेमाघरों को अनुमति दे रहे हैं।'

उन्होंने कहा था, 'सिनेमाघर पर 100% क्षमता के साथ खुल सकते हैं। हम जितना ज्यादा हो सके उतना टिकटों की ऑनलाइन बुकिंग को प्रोत्साहित करते हैं।'

सिनेमाघरों के लिए एसओपी जारी करने के दौरान प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि मौजूदा सैनिटेशन और कोविड प्रोटोकॉल पहले की तरह जारी रहेंगे। हालांकि, इस बार यह राहत दी गई है कि लोग थियेटर के अंदर मौजूद फूड स्टॉल से खाना खरीद सकेंगे।

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कंटेनमेंट जोन में फिल्मों के प्रदर्शन पर रोक जारी रहेगी। एसओपी के अनुसार 100% सीटिंग की अनुमति केवल सिनेममाघरों में ही होगी।

सरकार ने सिनेमाघरों में डिजिटल काम करने पर जोर दिया है। सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि दर्शक टिकट खरीदने, खाने-पीने की चीजें लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करें।

सिनेमाघरों को भी पूरे दिन एडवांस टिकट बुकिंग के लिए ज्यादा बॉक्स ऑफिस काउंटर की व्यवस्था करने के लिए कहा गया है, ताकि बुकिंग के समय भीड़ से बचा जा सके।

एसओपी में कोरोना वायरस से जुड़ी सावधानियां रखने पर भी जोर दिया गया है। इस दौरान मास्क पहनना, हर जगह सोशल डिस्टेंसिंग और लोगों को सभ्य तरीके से सांस लेने की हिदायत दी गई है।

एसओपी में कहा गया है कि दर्शकों को एंट्री पर थर्मल चैकिंग से गुजरना होगा। वहीं, फिल्म खत्म होने के बाद दर्शक एक लाइन में सिनेमा हाल से बाहर निकलेंगे, ताकि भीड़ की संभावनाओं से बचा जा सके। इसके अलावा भीड़ से बचने के लिए फिल्में एक से ज्यादा स्क्रीन पर प्रदर्शित की जाएंगी।

ये भी पढ़े :

# Bank Holiday in February 2021: जानें फरवरी महीने में कितने दिन बंद रहेंगे बैंक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com